वाराणसी। केन्द्रीय रेल मंत्री ने बीते 10 दिसंबर को अपने वाराणसी दौरे पर कैंट स्टेशन को बेहतरीन के सुझाव दिए थे। उन्होंने काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस चलाने के साथ ही कैंट स्टेशन को नया स्वरुप देने की भी घोषणा की थी। इसी क्रम में कैंट स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 150 कमरों का बजट होटल बनाने पर विचार किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
काशी आने पर यात्रियों को अब रात्री विश्राम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उनकी सुविधा के लिए 150 कमरों का बजट होटल तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। इसमें केवल यात्रियों को ही कमरा प्रदान किया जाएगा। जिससे उन्हें काफी सहूलियत होगी और इधर उधर भटकने से छुटकारा मिलेगा।
4 से 24 घंटे के लिए बुक होंगे होटल
यात्रियों को लंबी यात्रा के दौरान ट्रेन बदलने अथवा मीटिंग के दौरान स्टेशन पर ही रुकना पड़ता है। लेकिन समस्या तब आती है, जब रात में स्टेशन पहुंचने पर पास में कोई होटल न होने पर रुकने की समस्या होने लगती है. ऐसे में यात्रियों के लिए बजट इस प्रकार का होटल बन जाने पर उन्हें सहूलियत होगी. रेलवे प्रशासन ने इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. कैंट स्टेशन पर बनने वाले इस होटल में सिंगल व डबल बेड होंगे. साथ ही खाने और पीने की भी व्यवस्था होगी. होटल के कमरे 4 से 24 घंटे के लिए बुक कराये जा सकते हैं.
ऑनलाइन बुक कर सकेंगे रूम
इस नए होटल में केवल यात्रियों व उनके सम्बन्धियों को ही किराये पर कमरा दिया जाएगा. रेलवे प्रशासन इसकी पूरी निगरानी करेगा. होटल में ठहरने वाले यात्रियों का पूरा विवरण लिया जाएगा. समय-समय पर रेलवे द्वारा इसकी ऑडिट भी कराई जाएगी. जैसा कि प्राइवेट फाइव स्टार होटलों में होता है. यात्री होटल पहुँचने से पहले ही एप्प अथवा वेबसाइट की सहायता से ऑनलाइन होटल बुक कर सकते हैं. इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है.
सेवा भाव के उद्देश्य से बनेगा होटल
कैंट स्टेशन से प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. बहुत से यात्रियों को इधर से उधर सफ़र करना पड़ता है. यात्रियों की मदद के लिए बजट होटल की परिकल्पना की गई है. यह कमाई के लिए नहीं, बल्कि सेवा भाव के उद्देश्य से किया जाएगा.
- गौरव दीक्षित, स्टेशन निदेशक.
यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन का यह कदम स्वागत योग्य है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. खासकर जो लोग रेलवे वेटिंग रूम में या फिर स्टेशन के बाहर जाकर सोते हैं. उनके लिए बजट के अनुसार यह होटल फायदेमंद होगा.
- अमित सोनी, वाराणसी.
कैंट स्टेशन पर बजट होटल बनने और उसके ऑनलाइन बुकिंग होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. अभी तक रेलवे में डोरमैत्री बनाई गई है. लेकिन रात में उसकी बुकिंग में काफी समस्याएं आती हैं. बजट होटल का निर्माण जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
- विवेकानंद श्री, रांची.