21 जून को घने बादल छाये रहेंगे , तेज बारिश की संभावना
लखनऊ। राजधानी में कई दिनों से भीषण गर्मी के बाद मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे। बादलो की आवाजाही दोपहर तक चलती रही इसके बाद लगभग 1 बजे हल्की बरसात हुई जिससे उमस और बढ़ गई इसके बाद बूंदा-बांदी जारी रही आप को बता दें कि 3 बजे के आस-पास फिर से तेज वारिश होनी शुरू हो गई, पर तपन कम नहीं हुई बल्कि बारिश के फुहारों से उमस और अधिक बढ़ गई। सूत्रों के मुताबिक
प्रदेश के आगरा, कानपुर, मथुरा और बरेली में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज बारिश का पहला दिन है इस लिए उमस है अगले एक दो दिन में उमस कम हो जायेगी। बरसात भी फिलहाल जारी रहेगी।
वहीं पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में भीषण बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि और पूर्वांचल के 12 जिलों में भीषण गर्मी का आरेंज अलर्ट किया गया है।
sudha jaiswal

