शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना फुलवरिया फोर लेन का काम लगभग पूरा हो चुका है। फुलवरिया रेलवे फाटक {Airport to BHU} नंबर पांच के दूसरे लेन पर बो स्टिंग गार्डर का काम पूरा होते ही इस लेन के उद्घाटन की तरफ सबकी निगाहें जमी हुई हैं।
सेतु निगम के अधिकारियों की मानें तो एक सप्ताह के अंदर पिच रोड का काम {Airport to BHU} पूरा हो जाएगा और इस फोर लेन पर आवागमन शुरू हो जाएगा। इस फोर लेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को समर्पित कर सकते हैं। बता दें कि इस फोरलेन के बनने से एयरपोर्ट से बीएचयू और बीएलडब्लू की सीधी कनेक्टिविटी बिना शहर में आए हो सकेगी।
Airport to BHU : 25 अक्टूबर तक लेंन से आवाजाही कर दी जाएगी शुरू
फुलवरिया फोरलेन की एक लेन काफी दिनों से चालू है, जिससे शहरवासियों को जाम से राहत मिली है। अब गेट नंबर पांच फुलवरिया {Airport to BHU} पर दूसरी लेन का काम सेतु निगम ने तेजी से पूरा कर लिया है। यहां की पिच रोड का काम एक सप्ताह में पूरा कर आगामी 25 अक्टूबर तक इस लेंन से भी आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर {Airport to BHU} एसके निरंजन के अनुसार शनिवार को ही काम पूरा हो गया था।
अब ढलाई के बाद पिच रोड बनाने का काम तेजी से हो रहा है। सीके अलावा गेट नंबर पांच के दूसरे लेन और लहरतारा पर रैंप का काम पूरा कराने के साथ स्ट्रीट लाइटों के लगाने का काम तेजी से चल रहा है।
प्रधानमंत्री के 23 सितंबर के वाराणसी दौरे पर फुलवरिया फोर लेन {Airport to BHU} के उद्घाटन के कयास लगाए जा रहे थे पर कार्य पूरा न होने की वजह से इसका उद्घाटन टाल दिया गया था। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री वर्चुअली इस फोरलेन को काशी वासियों को सौंप सकते हैं।