- छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने किया आंदोलन, जमकर की नारेबाजी
वाराणसी। मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच तनाव बढ़ता ही चला जा रहा है। छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर लामबंद हुए छात्रों ने आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को महाविद्यालय परिसर के समीप महाविद्यालय प्रशासन की शव यात्रा निकाली और उसे गेट के सामने फूंककर विरोध जताया।
छात्रों के आंदोलन में शामिल पूर्व छात्र नेताओं व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने महाविद्यालय प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन जब तक हमारी मांगों को नहीं मानेगा, तब तक दिनों दिन हमारे आंदोलन का स्वरूप और भी बड़ा होता जाएगा। आने वाले दिनों में व्यापक आंदोलनों की चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की जाए नहीं तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। प्रदर्शन में अंकित पांडेय, सर्वेश तिवारी, शिवम पटेल, आनंद मौर्या, राहुल सिंह, रवि गुप्ता, मोनू कुमार, उत्कर्ष तिवारी, अमन विश्वकर्मा, विवेक कुमार, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।