द वैक्सीन वार पूरी तरह से भारतीय वैज्ञानिकों के समर्पण, बलिदान और कड़ी मेहनत पर आधारित होगी। जिसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा।
मुंबई। हाल ही में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी आने वाली फिल्म के एक संकेत के साथ जनता का ध्यान खींचा था। जिसके बाद ही नेटिजन्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म के नाम का अनुमान लगाना शुरू कर दिया था। अब प्रशंसकों के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म मेकर ने आखिरकार अपनी आने वाली फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया है, जो है ‘द वैक्सीन वॉर’। इस फिल्म की ग्लोबल रिलीज के लिए 15 अगस्त 2023 की डेट बुक की गई है।
इन भाषाओँ में रिलीज़ होगी यह फिल्म
विवेक रंजन अग्निहोत्री उन दर्शकों के लिए फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं जो हमारे देश की जड़ों में हैं और दुनिया के लिए भी यह देखने के लिए कि हमारे देश ने वास्तव में क्या हासिल किया है। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज होगी।
ANNOUNCEMENT:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 10, 2022
Presenting ‘THE VACCINE WAR’ – an incredible true story of a war that you didn’t know India fought. And won with its science, courage & great Indian values.
It will release on Independence Day, 2023. In 11 languages.
Please bless us.#TheVaccineWar pic.twitter.com/T4MGQwKBMg
इस दिन होगी रिलीज़
बहुत सारे गेसिंग गेम के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आखिरकार अपनी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के टाइटल की घोषणा कर दी है। जबकि उन्होंने टाइटल के साथ फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है, यह उस विषय के बारे में बहुत कुछ कहता है जो फिल्म पर आधारित है. जो दर्शाता है कि यह भारतीय बायो साइंटिस्ट और स्वदेशी वैक्सीन के बारे में कुछ चैप्टर्स खोलेगी। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी दी गई है. जो स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2023) को निर्धारित है। ये फिल्म इस महीने से फ्लोर्स पर जाने के लिए तैयार है।
प्योर साइंस फिल्म होगी
फिल्म के बारे में बताते हुए, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि जब द कश्मीर फाइल्स को कोविड लॉकडाउन के दौरान पोस्टपोन कर दिया गया, तो मैंने इस पर रिसर्च करना शुरू कर दिया। फिर हमने आईसीएमआर और एनआईवी के वैज्ञानिकों के साथ रिसर्च करना शुरू किया जिन्होंने हमारी अपनी वैक्सीन को संभव बनाया। उनके संघर्ष और बलिदान की कहानी जबरदस्त थी और रिसर्च करते समय हम समझ गए कि कैसे इन वैज्ञानिकों ने भारत के खिलाफ न केवल विदेशी एजेंसियों बल्कि हमारे अपने लोगों द्वारा छेड़ा गया युद्ध लड़ा। उन्होंने आगे कहा कि यह एक बायो-वार के बारे में भारत की पहली प्योर साइंस फिल्म होगी जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी। आई एम बुद्धा के निर्माता, पल्लवी जोशी ने साझा किया. यह फिल्म हमारे बेहतरीन बायो साइंटिस्ट की जीत का जश्न मनाती है। वैक्सीन वार उनके बलिदान, समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए हमारी श्रद्धांजलि है।