उतरी पहाड़ों में मानसून के आए कहर का असर अब धीरे धीरे वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है। गंगा का जलस्तर (Water Level Of Ganga) लगातार बढ़ रहा है, वहीं वाराणसी के 84 घाटों पर बाढ़ का कहर 1 लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित करेगा। दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को 10 फीट पीछे खिसका दिया गया है। रोज 10-20 फीट आरती की जगह पीछे हट रही है।

गंगा के बढ़ते जलस्तर (Water Level Of Ganga) को देखते हुए गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि मां गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घण्टों में वह एक से देढ़ फीट तक लगातार बढ़ रहा इसको देखते हुए मां गंगा की जो प्रतिदिन सप्त त्रृषि आरती होती है उसका स्थान परिवर्तित कर दिया गया है। जैसे जैसे जलस्तर (Water Level Of Ganga) बढ़ेगा वैसे वैसे हम सुविधानुसार आरती का स्थान बदलते हैं और जब जलस्तर (Water Level Of Ganga) बहुत ज्यादा हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आरती गंगा सेवा निधि के कार्यालय के छत से की जाती है।

Water Level Of Ganga : सोशल साइट से अपने घर से ही देंखे आरती
उन्होंने बताया कि जब बाढ़ की स्थिति आती है तो ऐसे में वाराणसी के जितने में भी घाट हैं उनका आपस में संपर्क टूट जाता है और नौका संचालन भी बंद हो जाता है तो मीडिया के माध्यम से हम श्रद्धालुओं तक यह सूचना पहुंचाते हैं कि वह हमारी सोशल साइट के माध्यम से अपने घर से ही मां गंगा की आरती देंखे।

बताते चलें कि केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गुरुवार सुबह 8 बजे तक जलस्तर 63.48 मीटर आ गया था। जबकि, बुधवार की सुबह 10 बजे गंगा का जलस्तर (Water Level Of Ganga) 62.88 मीटर था। 24 घंटे में 60 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है।