वाराणसी। पुलिस अक्सर बाइक पर नंबर प्लेट को लेकर अक्सर अभियान चलाती रहती है। इसी क्रम में वाराणसी में फॉरच्यूर्नर गाड़ी के नंबर प्लेट की जगह ठाकुर लिखवाना कार मालिक को भारी पड़ गया। मामला वाराणसी के अर्दली बाजार क्षेत्र का है। यहां युवक मंगलवार की रात एसयूवी रोड पर खड़ी करके रंगबाजी दिखा रहा था। पुलिस ने नंबर प्लेट पर ठाकुर और पुलिस लिखे गाड़ी को सीज कर दिया।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की। इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि कारचालक के पिता महाराजगंज जिले में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है। इसी कारण कार पर पुलिस पुलिस का मोनोग्राम लगा हुआ था। पुलिस ने कार का 28,500 रुपए का चालान किया है।

बता दें कि यातायात पुलिस की चेकिंग में आए दिन ऐसी गाडियां मिलती रहती हैं। जहां नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द अथवा किसी संगठन का पद लिखा जाता है। पुलिस इन मामलों में एक्शन भी लेती है।