वाराणसी (Varanasi) के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत काजीसराय स्थित AGR Nexa ऑटोमोबाइल शोरूम में चोरों ने लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Varanasi: शोरूम के मालिक को सुबह मिली जानकारी
पुलिस के अनुसार, चोरों ने शोरूम के शटर को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। शोरूम (Varanasi) के मालिक ने बताया कि उन्हें सुबह चोरी की घटना जानकारी मिली, जिसके बाद वह शोरुम पहुंचे और साथ ही तत्काल प्रभाव से पुलिस को इसकी जानकारी दी।

सुचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारी (Varanasi) ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।