Varanasi: रक्षाबंधन पर जहाँ एक ओर ओर खुशियां छाई थी वहीं दूसरी तरफ रक्षाबंधन मनाने गई आभा यादव के घर चोरी हो गई। यह घटना शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना शांति विहार कॉलोनी की है जहाँ मकान मालकिन आभा यादव व उनके तीन किराएदारों जो कि रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने घर गये थे। इस दौरान चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषणों पर अपना हाथ साफ़ कर दिया।
सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर समझ टीवी के सेटअप बॉक्स को ले गये चोर
जल्दी-जल्दी में सबूत मिटाने की नीयत से चोरों ने टीवी के सेटअप बॉक्स व वाईफाई के बॉक्स को डीवीआर समझ (Varanasi) कर उड़ा दिया जबकि डीवीआर नीचे के कमरे में ही लग था और सीसीटीवी में दो चोर चोरी करते हुए कैद हो गए।

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डी सी पी चंद्रकांत मीणा ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ितों से जानकारी ली तथा थाना प्रभारी शिवपुर को मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल करते हुए चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है।
20 दिन पहले मकान मालकिन गई थी दिल्ली
मिली जानकारी के अनुसार, सहकारी बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर स्वर्गीय सरोज यादव की पत्नी आभा यादव (Varanasi) दो फ्लोर के मकान में सबसे नीचे ग्राउंड फ्लोर में रहती हैं और बाकी के दोनों फ्लोर में किराएदार रहते हैं। 20 दिन पहले वह अपने बेटे व बेटी के घर दिल्ली गई थी।

फर्स्ट फ्लोर में किराए पर रहने वाले सिंचाई विभाग जेई अश्वनी कुमार राय ने बताया कि वह रक्षाबंधन के लिए शनिवार को परिवार के साथ गाजीपुर अपने घर गये थे और उनसे पहले वहां रह रहे बाकी के किराएदार जा चुके थे। इसलिए वह मुख्य द्वार बंद करके चाबी पड़ोसी के घर दे गए।
उन्होंने बताया कि बगल के खाली प्लाट (Varanasi) की ओर से दीवार बांधकर कर घर में प्रवेश किये। मेरे कमरे की चोरों ने अलमारी तोड़ी लेकिन उसमें कुछ नगद नहीं, सिर्फ तीन जोड़ी पायल व तीन जोड़ी बिछिया थी जो चोरों के हाथ लगी।

varanasi: घर के सभी ताले टूटे हुए थे
वहीं अश्वनी ने यह भी बताया कि सोमवार की शाम जब वह वापस लौटे और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो देखा कि मकान मालकिन (Varanasi) का दरवाजा खुला हुआ है और ऊपर भी सभी ताले टूटे हुए थे। जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को व मकान मालकिन को सूचना दी।

सेकंड फ्लोर पर रहने वाले किरायदार यूनियन बैंक त्रिलोचन महादेव शाखा (Varanasi) के मैनेजर आशीष उज्जवल ने फोन पर बताया कि वह यहां अकेले रहते हैं और रविवार को अपने गांव जमालपुर मुंगेर बिहार बहन से राखी बनवाने के लिए घर आए। उनके कमरे से क्या कुछ चोरी हुआ यह बता पाने में वह असमर्थ रहे।

वहीं सेकंड फ्लोर में ही किराए पर रहने वाले उत्कर्ष बैंक हरहुआ शाखा (Varanasi) के मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 15 अगस्त को वह पत्नी और अपने चार वर्षीय बच्चों के साथ अपने गांव जौनपुर गए हुए थे। चोरी की सूचना के बाद जब वह वापस आये तो उनके कमरे की अलमारी का लाकर टुटा था और उसमें रखे 1 लाख रूपये के मंगलसूत्र, दो जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी सोने का कान का झुमका, दो जोड़ी पायल व एक सोने की अंगूठी और 3500 रुपए नगद सब कुछ चोर चोरी करके ले गये।