Face Pack: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। इसके लोग महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का सहारा भी लेते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स हानिकारक केमिकल्स से भरपूर होते हैं। चेहरे पर इनका इस्तेमाल करने से लंबे समय में त्वचा को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में, चेहरे की खूबसूरती और चमक को बढ़ाने के लिए आप संतरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, संतरा सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। संतरे से बने फेस पैक के इस्तेमाल से दाग-धब्बे, पिंपल्स, पिगमेंटेशन और झुर्रियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अगर आप नियमित रूप से चेहरे पर संतरे का फेस पैक लगाएंगे, तो इससे त्वचा की रंगत में सुधार होगा और निखार भी बढ़ेगा।
संतरे के फेस पैक्स – Orange Face Packs
संतरे और शहद का फेस पैक
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप संतरे और शहद का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप बाउल में 2 चम्मच संतरे का पल्प (गूदा) लें। इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कील-मुंहासों और झुर्रियों की समस्या दूर होगी। साथ ही, त्वचा की चमक भी बढ़ेगी।
संतरा और नारियल तेल का फेस पैक
अगर आपकी त्वचा जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो यह फेस पैक नमी पाने के लिए लगाया जा सकता है। फेस पैक बनाने के लिए आपको एक चम्मच नारियल तेल (Coconut Oil) और एक चम्मच संतरे का गूदा लेकर मिलाना होगा। इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें। हफ्ते में एक से 2 बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है।
हल्दी और संतरे का फेस पैक
एक कटोरी में एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर (Orange Peel Powder), एक चम्मच गुलाबजल और चुटकीभर हल्दी लेकर मिला लें। पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो तो पानी डालकर पतला करें. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। हफ्ते में 2 बार इसे लगाया जा सकता है। टैनिंग और दाग-धब्बों को हल्का करने में इस एंटीबैक्टीरियल फेस पैक का अच्छा असर दिखता है।
संतरे और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बराबर मात्रा में संतरे के छिलके का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) और गुलाबजल को लेकर मिलाना है। चेहरे पर आधे घंटे से 40 मिनट तक इस फेस पैक को लगाकर रखें और हथलियों को चेहरे पर गोलाई में घुमाते हुए इसे धो लें। हफ्ते में सिर्फ एक बार ही इस फेस पैक को लगाएं। स्किन से वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स हटने में इसका असर दिखता है।
Anupama Dubey