गर्मी के दिनों में गलत फैब्रिक का चुनाव करने से त्वचा पर नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कपड़ों का चुनाव सोच-समझकर करें। गलत फैब्रिक का चुनाव करने से त्वचा से संबंधित कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए यह जानना भी बेहद जरूरी है कि इन दिनों किस फैब्रिक के कपड़े पहनना आरामदायक है। इस चिलचिलाती गर्मी में उन्हीं कपड़ों का चुनाव करें, जो स्किन फ्रेंडली होने के साथ-साथ परफेक्ट लुक और गर्मी से राहत दे।
1. लिनेन फैब्रिक-
लिनेन फैब्रिकत्वचा के लिए आरामदायक होता है। यह भी कॉटन की तरह मुलायम होता है। इस फैब्रिक के कपड़ों को गर्मी के दिनों में पहनना आरामदायक होता है। आपको बता दें किखादी और सिल्क को मिलाकर इस कपड़े को तैयार किया जाता है। लिनेन फैब्रिक के कपड़े पहनने से पसीना बहुत कम निकलता है।
2. खादी फैब्रिक-
गर्मी के लिए खादी फैब्रिक फायदेमंद माना जाता है। खादी इको फ्रेंडली और स्किन फ्रेंडली दोनों होता है। खादी के कपड़े पहनने से त्वचा को आराम मिलता है। जिन लोगों को त्वचा का इन्फेक्शनजैसे एक्जिमा या कोई अन्य त्वचा इन्फेक्शन है, तो खादी फैब्रिक से बने कपड़े पहनें। इससे आपको आराम मिलेगा।
3. सिल्क फैब्रिक-
सिल्क फैब्रिक मुलायम और चमकदार होता है। सिल्क को पहनने से त्वचा को आराम मिलता है। सिल्क फैब्रिक हाइपो-एलेर्जेनिक भी होता है। मतलब सिल्कफैब्रिक से बने कपड़े पहनेंगे, तो एलर्जी होने की आशंका बहुत कम होगी। गर्मी के दिनों में खादी सिल्क या कॉटन सिल्क पहन सकते हैं।
4. विस्कोस फैब्रिक-
विस्कोस फैब्रिक पसीना सोख लेता है। इस फैब्रिक से बने कपड़े पहनने से आपको कूल और रिलैक्स महसूस होता है। विस्कोस फैब्रिकगर्मी और सर्दी दोनों मौसम के लिए अच्छा माना जाता है।
5. कॉटन फैब्रिक-
गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा पहने जाने वाला फैब्रिक कॉटन है। इस फैब्रिक की एक खास बात है कि यह शरीर के तापमान और बाहरी तापमान के बीच संतुलन को बनाए रखता है। यह आपके शरीर की गर्मी को सोखकर ठंडक का एहसास कराता है। छोटे बच्चों की त्वचा नाजुक होती है इसलिए उन्हें केवल कॉटन फैब्रिक के कपड़े पहनाने की सलाह दी जाती है।
Anupama Dubey