Loksabha Election 2024 के तीसरे चरण वोटिंग में मंगलवार सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक बीच कुल 39.92 फीसदी वोटिंग होने की सूचना है। मंगलवार को 11 राज्यों की 93 सीटों पर जारी मतदान में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल में आगे हैं। मंगलवार की सुबह से ही पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचे और दोपहर 1 बजे तक 49.27 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। बिहार में इतने ही समय तक 36.69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। भारत निर्वाचन आयोग के अपडेट ब्योरे के मुताबिक, छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
Loksabha Election 2024: दोपहर 1 बजे तक 39.92 फीसदी मतदान
Loksabha Election 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग में आज उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्यप्रदेश की 9, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, पश्चिम बंगाल की 4, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की 2 सीटों पर मतदान जारी है। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में दोपहर 1 बजे तक 39.92 फीसदी मतदान हुआ।
इस दौरान सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल [Loksabha Election 2024] में 49.27 फीसदी, दूसरे नंबर पर गोवा में 49. 04 फीसदी, तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ में 46.14 फीसदी, चौथे नंबर पर असम में 45.88 फीसदी और छठे नंबर पर मध्य प्रदेश में 44.67 फीसदी वोटिंग हुई है। इसी के साथ ही दोपहर 1 बजे तक कर्नाटक में 41.59 फीसदी, दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव में 39.94 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 38.12 फीसदी, गुजरात में 37.83 फीसदी, बिहार में 36.69 फीसदी और महाराष्ट्र 31.55 फीसदी मतदान हुआ है।
मजबूत लोकतंत्र और सशक्त भारत के निर्माण के लिए जरूरी है अपने मत का प्रयोग करना। आज लोजपा रामबिलास के प्रमुख चिराग पासवान अपने पैतृक गांव खगड़िया में मताधिकार का प्रयोग किया और चिराग पासवान जी ने आम जनता से अपील किया कि आप भी अपने घरों से निकले और मतदान करें। आपकी सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएगी ।