- सप्ताह व्यापी संगीत की महफिल में होंगे 58 कार्यक्रम
- 20 से ज्यादा पदम अवार्डी कलाकार करेंगे शिरकत
- उस्ताद मोइनुद्दीन खान, राशिद खान, तलत अजीज, विश्व मोहन भट्ट, एन. राजम,
- कलापिनी कोमकली, साजन मिश्र, अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी, सोनू निगम होंगे मुख्य आकर्षण
राधेश्याम कमल
वाराणसी। विश्व विख्यात संकटमोचन संगीत समारोह के सौवें वर्ष में प्रवेश करने पर इस बार संकटमोचन संगीत समारोह में 180 कलाकार हनुमत दरबार में अपनी हाजिरी लगायेंगे। सप्ताहव्यापी संगीत के इस महफिल में कुल 58 कार्यक्रम होंगे। इसमें 20 से ज्यादा पद्म अवार्डी कलाकार शिरकत करेंगे। संकटमोचन संगीत समारोह के सौवें वर्ष पर इस बार विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस बार उस्ताद मो मोइनुद्दीन खान, उस्ताद राशिद खान, तलत अजीज, विश्व मोहन भट्ट, एन. राजम, कलापिनी कोमकली, साजन मिश्र, अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी, सोनू निगम, यू राजेश, शिवमणी, तरुण भट्टाचार्य, संचिता भट्टाचार्य, अजय पोहनकर, रोनू मजुमदार, हरि प्रसाद चौरसिया, नीलाद््री कुमार, उस्ताद शाहिद परवेज, रतिकांत महापात्र, एल. सुब्रह्मण्यम, संजू सहाय, कंकना बैनर्जी आदि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण होंगे। यह जानकारी मंगलवार को संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र ने तुलसीघाट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 10 अप्रैल को सायंकाल 7.30 बजे से होगा। यह आयोजन 16 अप्रैल तक चलेगा। इस बार यह आयोजन सप्ताहव्यापी चलेगा।
संकटमोचन संगीत समारोह का 10 अप्रैल से होगा शुभारंभ
संकट मोचन संगीत समारोह में इस बार शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ बॉलीवुड के कलाकार भी हनुमत दरबार में अपने हाजिरी लगाएंगे। समारोह में जहां बॉलीवुड के कलाकार सोनू निगम अपनी प्रस्तुति देंगे वही जाने माने गजल गायक तलत अजीज के साथ ही पद्म अवॉर्डी शास्त्री संगीत कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बताया कि अंतिम दिन 16 अप्रैल को सोनू निगम अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे। इसके पहले 14 को भजन सम्राट अनूप जलोटा भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जयपुर के उस्ताद मोइनुद्दीन खान और उस्ताद अकरम खान का सारंगी और तबला वादन भी लोगों को सुनने को मिलेगा। कोलकाता से बिलाल खान तबला वादन, संतूर में कोलकाता से तरुण भट्टाचार्य के साथ ही उस्ताद राशिद खान की गायिकी भी होगी। वही हर साल की तरह इस बार मंदिर परिसर में कलाकारों के जीवनी पर आधारित कला वीथिका भी नए सिरे से सजाई जा रही है।