- प्रतिमाह 500 रुपये और परिचय पत्र के लिए देने होंगे 250 रुपये
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) परिसर में दिन प्रतिदिन टहलने वालों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश शुल्क लगाने का फैसला किया है। जिसके तहत प्रति व्यक्ति के लिए प्रतिमाह 500 रुपये शुल्क जमा करने होंगे। इसके साथ ही परिचय पत्र के लिए अलग से 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुल्क में रियायत दी गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आदेश में बताया गया कि काशी विद्यापीठ परिसर में प्रात काल एवं सायंकाल टहलने (मार्निंग एवं इवनिंग वॉक) वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक हो गई है, जिससे परिसर में मेले जैसा माहौल व्याप्त हो जा रहा है। परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रात: एवं सायं टहलने वाले नागरिकों के लिये प्रतिमाह शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। टहलने वाले नागरिक 250 रुपये जमा करके अपना परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रात: एवं सायंकाल टहलने के इच्छुक नागरिक अपने आधार कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा एक नवीनतम फोटो जमा करके कुलानुशासक कार्यालय से अपना परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं। वहीं 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को प्रत्येक माह के शुल्क में छूट प्रदान की जा रही है। लेकिन उनको अपना परिचय-पत्र बनवाना आवश्यक है। इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलानुशासक कार्यालय के कार्यालय प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं।