Agra: मंगलवार को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। यह धमकी यूपी टूरिज्म विभाग के ईमेल पर दोपहर में भेजी गई, जिसमें लिखा गया कि ताजमहल में बम लगा है, जो सुबह 9 बजे फटेगा।
धमकी के बाद ताजमहल परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। CISF और ASI के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे परिसर की गहन तलाशी शुरू की। इस समय ताजमहल में लगभग 1,000 पर्यटक मौजूद थे। भीड़ में अफरातफरी से बचने के लिए सुरक्षा बलों ने धीरे-धीरे पर्यटकों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
Agra: डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच जारी
ताजमहल परिसर में दोपहर 1 बजे से जांच शुरू हुई। ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मुख्य इमारत, फव्वारे, झाड़ियां और पेड़ों के आसपास तलाशी ली जा रही है। डॉग स्क्वॉड की मदद से हर संदिग्ध स्थान की जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
मेल की जांच जारी
यूपी टूरिज्म की डिप्टी डायरेक्टर दीप्ति वत्स ने बताया कि धमकी भरा मेल मंगलवार सुबह आया था। मेल मिलने के तुरंत बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI), पुलिस, और CISF को सूचित किया गया। ईमेल कहां से आया और इसके पीछे कौन है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
सुरक्षा बल सतर्क
ताजमहल के आस-पास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को देने की अपील की गई है।
Highlights
हालांकि अब तक परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन धमकी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बल सतर्क हैं। ताजमहल, जो विश्व धरोहर स्थल है, को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।