भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता व वायनाड सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी चिट्ठी के जरिए इंदौर में दी गई है। चिट्ठी में लिखा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा 24 नवंबर को इंदौर पहुंचते ही राहुल गांधी को बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने चिठ्ठी भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस व क्राइम ब्रांच मिलकर खंगाल रहे हैं। 24 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर पहुंचने वाली है। इस दौरान वे खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। पुलिस के अनुसार, यह काम किसी शरारती तत्व का हो सकता है। इस पूरे मामले की गंभीर तरीके से जांच की जा रही है।