वाराणसी।बाबतपुर स्थित वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) को होली से पहले ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट को उड़ाने का धमकी भरा लेटर मिलने के बाद एयरपोर्ट और पुलिस महकमे में हड़कप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार, बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होली से पहले ड्रोन हमले की धमकी भरा पत्र डाक से विभाग से प्राप्त हुआ। पत्र विमान निदेशक के नाम से था।
एसीपी पिंडरा अमित पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पत्र मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट हो गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की एमरजंसी मीटिंग बुलाई। सीआईएसफ भी अलर्ट मोड में आ गया है। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।