Threater Arrested: घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी अरुण कुमार को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक रिंकू यादव चंदौली जनपद के मुग़लसराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसे साइबर सेल और शहर कोतवाली थाने की पुलिस ने बाल निकेतन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, 4 सितम्बर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ज्योति यादव के नाम से मऊ के जिलाधिकारी को धमकी दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि डीएम साहब को मेरी चेतावनी है कि सपा के वोटरों पर लाठीचार्ज या उन्हें मताधिकार नहीं मिला, तो तुम सपा की सरकार बनने पर तुम सब अपनी नौकरी से हाथ धो बैठोगे। 2026 में सपा की सरकार बनते ही तुम्हें तुम्हारी औकात याद दिला देंगे।
Threater Arrested: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने किया स्वीकार
इस मामले में शहर कोतवाली थाने की पुलिस चार सितम्बर से ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज (Threater Arrested) कर आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई थी। पुलिस की जांच के दौरान ही पाया गया कि जिस ज्योति यादव नाम के अकाउंट से जिलाधिकारी को धमकी दी गई थी, वह फेक है। उसे कोई और ही चला रहा है।
पुलिस और साइबर सेल की टीम ने जांच में पता लगा लिया कि यह अकाउंट चंदौली जनपद के दीनदयाल नगर के रहने वाले रिंकू यादव पुत्र कैलाश यादव का है। पुलिस की टीम ने सोमवार को रिंकू को गिरफ्तार (Threater Arrested) कर उसका चालान कर दिया। पुलिस की पूछताछ में रिंकू ने स्वीकार किया कि ज्योति यादव के नाम से उसने फ़रीज़ अकाउंट बनाकर जिलाधिकारी को धमकी दी थी।
एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद ही पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने जांच में किसी महिला नहीं, बल्कि ज्योति यादव के नाम से फेक आईडी बनाकर धमकाने वाले रिंकू यादव को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।