Tiger-3 Trailer: पठान, जवान के बाद अब अब बड़े परदे पर धूम मचाने आ रहा है ‘टाइगर’। वो भी अपने तीसरे पार्ट के साथ। टाइगर-3 का ट्रेलर सोमवार को लांच हो गया। सलमान खान, कटरीना कैफ, इमरान हाशमी की इस फिल्म का ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इमरान हाशमी पहली बार इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। वहीँ ट्रेलर में कटरीना का एक्शन सलमान खान पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
हालांकि ट्रेलर [Tiger-3] में इमरान हाशमी के चेहरे को ज्यादा नहीं दिखाया गया, 2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर में इमरान केवल एक ही सीन में नजर आते हैं। बाकि पूरे ट्रेलर में उनकी आवाज़ ही सुनाई पड़ती है। विलन के अवतार में इमरान को सलमान से पंगा लेते देखना फैन्स के लिए काफी एक्ससाईटिंग होने वाला है। सोशल मीडिया पर टाइगर-3 के ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।

ट्रेलर में कटरीना के एक्शन सीन्स काफी इम्प्रेसिव हैं। इस बार टाइगर के देश और परिवार पर खतरा है। टाइगर यानी अविनाश सिंह राठौर के दुश्मन इमरान हाश्मी ने काफी गहरी चाल चली है। टाइगर को इस बार गद्दार करार दिया गया है। अपने देश को बचाने के लिए टाइगर दुश्मनों के छक्के छुड़ाता है। सलमान, कटरीना और टाइगर के फैन्स के लिए यह सफर काफी मजेदार होने वाला है। जिसकी झलक आपने ट्रेलर में देखी है।
Tiger-3 Trailer: दिवाली साबित हो सकती है सलमान के लिए लकी चार्म
बात सलमान खान के करियर की करें, तो उनकी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरी थी। सलमान खान की फिल्म दबंग 3, भारत, राधे, रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। सलमान खान ने इसे सीरियसली लेते हुए टाइगर के तीसरे पार्ट [Tiger-3] की रिलीज़ के लिए दीवाली का समय चुना है। वैसे तो सलमान खान की अधिकतर फ़िल्में ईद पर रिलीज़ होती थी, लेकिन इस बार सलमान ने इसकी रिलीज़ के लिए दिवाली की छुट्टियों को चुना है। जिसके बाद उम्मीद है कि सलमान को इसका अच्छा रिस्पांस मिलेगा। इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ भी दिवाली के आसपास रिलीज़ हुई थी। जिसे दर्शकों के ओर से बढ़िया रिस्पांस मिला था।

YRF यूनिवर्स की और भी फिल्मे लाइन में …

Tiger-3 YRF [यशराज फिल्म्स] के YRF यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। इससे पहले आई फिल्मों में टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान शामिल हैं। YRF यूनिवर्स की ओर से और भी धमाकेदार फ़िल्में वॉर-2 और पठान वर्सेस टाइगर लाइन में हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। सबसे कमाल की बात है कि YRF यूनिवर्स की सभी फ़िल्में अब तक हिट हुई हैं। टाइगर -3 12 नवम्बर को रिलीज़ होगी।