Tirupati Controversy: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी (तिरुपति) मंदिर के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलाने के आरोप के बाद अब तंबाकू मिलने का दावा भी सामने आया है। तेलंगाना की एक महिला, डोंथु पद्मावती, ने आरोप लगाया है कि उन्हें मंदिर से मिले लड्डू में कागज में लिपटा हुआ तंबाकू मिला। उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो कई प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि किसी मीडिया संस्थान ने नहीं की है।
इससे पहले, 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि YSR कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तिरुपति लड्डू में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल मिलाया गया था। TDP ने इस दावे की पुष्टि के लिए एक लैब रिपोर्ट भी पेश की थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चार कंपनियों से घी के सैंपल मंगवाए, जिसमें एक कंपनी, एआर डेयरी फूड्स, गुणवत्ता परीक्षण में विफल रही। सरकार ने इस कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की जांच की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से दोषियों की पहचान के लिए कार्रवाई की अपील की है। वहीं, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने 23 सितंबर को मंदिर की शुद्धि के लिए महाशांति यज्ञ किया, जिसमें प्रसादम रसोई की भी शुद्धि की गई।
Tirupati Controversy: 50 वर्षों से मंदिर में होती थी घी की आपूर्ति
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन (KMF), जो पिछले 50 वर्षों से तिरुपति मंदिर को घी की आपूर्ति करता आ रहा था, ने जुलाई 2023 में रियायती दरों पर घी की सप्लाई रोक दी। इसके बाद YSR कांग्रेस सरकार ने नई फर्मों से घी की आपूर्ति करवाई, जिनमें से एक एआर डेयरी फूड्स भी शामिल थी। इसी कंपनी के घी में गड़बड़ी मिलने के बाद विवाद शुरू हुआ। जुलाई 2023 में TDP सरकार ने लड्डू की गुणवत्ता की जांच का आदेश दिया, जिसमें जानवरों की चर्बी की पुष्टि हुई।
मंदिर के 300 साल पुराने किचन में प्रतिदिन 3.5 लाख लड्डू बनाए जाते हैं, जो शुद्ध देसी घी से तैयार होते हैं। TTD ने अब कर्नाटक मिल्क फेडरेशन से घी की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी है, लेकिन घी की कीमत 320 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 475 रुपये प्रति किलो कर दी गई है।