लखनऊ। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के द्वारा जोन 8 अंतर्गत जल भराव होने की सूचनाओं के आधार पर ड्रेनेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से क्षेत्रान्तर्गत स्थित किला महोम्मदी नाले का शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद राय, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,जोन 8 के जोनल अधिकारी व अन्य अधिकारियों सहित जल निगम के अधिकारी और सोयेज कंपनी की टीम भी उपस्थित रही।

उक्त निरीक्षण में सर्प्रथम क्षेत्रान्तर्गत किला महोम्मदी नाले के रेलवे क्रॉसिंग वाले भाग को देखा गया । जहां क्रॉसिंग की स्लैप के नीचे सिल्ट व कूड़ा होने से जल रह अवरुद्ध हो रहा था। जिस क्रम में तत्काल प्रभाव से पोकलैंड मशीन डिप्लॉय करने व सुपर सकर मशीन द्वारा कार्य कराए जाने हेतु आर.आर. विभाग एवं सोयेज कंपनी को निर्देशित किया गया। जिससे कि नाले में पानी का प्रवाह बाधित न होने पाए और स्थानीय लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। तदक्रम में एयर पोर्ट के कच्चे नाले जो कि शहीद पथ के किनारे से होते हुए किला महोम्मदी ड्रेन में जाकर मिलता है, उसका जायजा लिया गया। एयर पोर्ट की बॉउंड्री तक निरीक्षण कर जायजा लेने पर नाले में पानी स्थिर पाया गया और भारी मात्रा में सिल्ट देखने को मिली। जिस पर तत्काल प्रभाव से पूरे नाले को खाली कर इसकी साफ सफाई कराए जाने हेतु आर. आर. विभाग के अफसरों को निर्देश दिए गए।इसके लिए पोकलैंड मशीन इत्यादि के माध्यम से तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू कराए जाने के साथ ही नाले का डीपीआर भी आर आर विभाग को प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया। जिससे कि जल्द से जल्द नाले में जल प्रवाह को सुगम बना कर आ रही समस्याओं से निजात दिलाया जा सके।
और जल्द से जल्द एयरपोर्ट और उसके आस पास के इलाके में होने वाले जलभराव के संबंध में एयरपोर्ट मैनेजमेंट के साथ बैठक करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान

लखनऊ शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कतार्ओं को सूचित भी किया जा रहा है। अभियान के तहत आज जिस-जिस जोन में कार्यवाही की गई जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत राणा प्रताप मार्ग स्थित हनुमन्त धाम के आस-पास एवं चकबस्त रोड पर किये गये अवैध अस्थाई कब्जे को हटाये जाने हेतु अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें हनुमन्त धाम के आस-पास प्रसाद व फूल विक्रेताओं द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया गया एवं चकबस्त रोड पर निमार्णाधीन नगर निगम कार्यालय के पास के अवैध कब्जेदारों को चेतावनी जारी की गयी। अभियान के दौरान 1 काउन्टर, 6 मेज सहित आधा ट्रक सामान जब्त किया गया तथा 15 चार पहिया व 40 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी -1 दिव्यांशु पाण्डेय के नेतृत्व में कर अधीक्षक, बनारसी दास, ओम प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री राजा भैय्या, धनवीर सिंह, राजेश पाण्डेय व प्रवर्तन दल सहित प्रर्वतन विभाग ( 296 ) की टीम की उपस्थिति में चलाया गया। जोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड मोतीलाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर में ऐशबाग पुल के नीचे से ऐशबाग स्टेशन तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कुल 14 अस्थायी अतिक्रमण हटायें गये। उक्त अभियान जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में जोन के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में चलाया गया।
sudha jaiswal

