कहते हैं कि मोहब्बत इंसान से क्या कुछ नहीं कराता। मोहब्बत में पड़ा इंसान किसी भी हद तक जा सकता है। मोहब्बत में पड़कर लखनऊ के एक युवक ने ऐसा कारनामा किया है, जिसके बारे में जानकर आपके मुख से ही बरबस निकल जायेगा कि ‘गजब है!’
लखनऊ निवासी अनुभव वर्मा अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाना चाह रहा था। लेकिन उसके पास न पैसे थे और न ही बाइक। ऐसे में उसे आइडिया सुझा। उसने ऑनलाइन क्लासिफाइड वेबसाइट OLX पर देखा कि वहां एक बाइक बिकने के लिये लिस्ट की हुई है। फिर क्या था, अनुभव उस बाइक के मालिक और इस मामले के फरियादी थाना मडिंयांव निवासी फरहत अब्बास के पास पहुंच गये।
अनुभव ने फरहत से उनकी बाइक टेस्ट ड्राइव के लिये मांगी। चाबी लेकर वो बाइक लेकर रफुचक्कर हो गये। काफी देर तक जब अनुभव नहीं लौटा तो फरहत ने उसे कॉल किया। उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। आखिरकार फरहत ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने सर्वेलांस के आधार पर अनुभव का लोकेशन ट्रेस किया और शहर के भिठौली चौराहे पर बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया।
अनुभव ने पुलिस पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के इरादे से ये बाइक ली और फरार हो गया। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है।