Coffee Facial: गर्मियों में त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में त्वचा पर टैनिंग होना बहुत ही आम है। सूरज की हानिकारक किरणों का हमारी त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं, जिससे त्वचा टैन हो जाती है। टैनिंग होने पर चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं और स्किन का कलर डार्क हो जाता है। ऐसे में त्वचा की टैनिंग हटाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिल पाता है। वहीं, इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो स्किन टैन से छुटकारा पाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, कॉफी मूड रिफ्रेश करने के साथ ही त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी फायदेमंद होती है। कॉफी चेहरे पर मौजूद गंदगी और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का काम करती है।
ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी का इस तरह करें इस्तेमाल
पहले करें क्लींजर
सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं।आपका क्लींजर तैयार है।आप इसे रूई की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और साफ कर लें।ये आपके चेहरे की धूल मिट्टी को हटाएगा और चेहरे को साफ करेगा।जबकि कच्चा दूध चेहरे की पिगमेंटेशन को हटाएगा और त्वचा को हाइड्रेट करेगा।
फिर करें कॉफी स्क्रब
एक चम्मच ओट्स पाउडर, एक चम्मच कॉफी पाउडर और दो चम्मच मलाई वाला दही लें और इसे मिलाकर पेस्ट बना लें।अब इसे हल्केहाथों से चेहरे पर लगाएं और मसाज करें।2 मिनट बाद धो लें।कॉफी आराम से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दोनों को निकालने का काम करता है।
फिर कॉफी फेस मास्क
एक कटोरी में एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच कॉफी पाउडर और आधा चम्मच चंदन पाउडर लें।अब इसे मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें।ये सन टैन को हटाता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है।आप ये तीनों स्टेप20 दिन में एक बार कर सकते हैं।अगर आप इसे रेग्यूलर करें तो आपकी स्किन हेमशा यंग और ग्लोइंग नजर आएगी।
Anupama Dubey