Tomato Row: यूपी के वाराणसी में बाउंसर रखकर टमाटर बेचने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने बाउंसर रखकर टमाटर बेचने वाले सब्जी विक्रेता व सपा नेता पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीँ इस पूरे मामले (Tomato Row) में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने लंका थाने में तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस लेकर रविवार देर रात तक लंका थाने में पंचायत चली। सपा नेता और सब्जी विक्रेता पर मुकदमा दर्ज होने पर अखिलेश यादव एक बार फिर भाजपा सरकार पर आक्रामक हुए हैं। अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहाँ समझ लेना चाहिए, दूसरों को डरानेवाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है। ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ की बात इस माहौल में बेमानी जुमला लगती है। देश के प्रमुखतम संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का ये हाल है तो बाकी देश में क्या होगा।”
जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहाँ समझ लेना चाहिए, दूसरों को डरानेवाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है। ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ की बात इस माहौल में बेमानी जुमला लगती है। देश के प्रमुखतम संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का ये हाल है तो बाकी देश में क्या होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2023
गौरतलब है कि अखिलेश यादव इस पूरे मामले ((Tomato Row) पर ट्विटर के जरिये लगातार विरोध जता रहे हैं। वहीं बाउंसर रखकर टमाटर बेचे जाने पर यूपी सरकार के लॉ एंड आर्डर पर भी सवाल उठने लगे थे।
इस पूरे मामले को लेकर सब्जी विक्रेता व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि सपा नेता अजय फौजी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि आरोपियों पर धारा 153 A, 295 A और आईपीसीसी धारा 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tomato Row: ये है पूरा मामला
दरअसल, वाराणसी के नगवां क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह बाउंसर रखकर टमाटर बेच रहा था। विडियो वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने जमकर सरकार पर तंज कसा था। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।