Varanasi: मौनी अमावस्या का स्नान समाप्त होते ही वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु अपने घर लौटने के लिए बेचैन हैं, लेकिन ट्रेनों की अनिश्चितता के कारण उन्हें घंटों तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन से उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही कि उनकी ट्रेन कब पहुंचेगी।
कुछ यात्री किसी तरह 12 घंटे में प्रयागराज से वाराणसी पहुंचे, लेकिन आगे की यात्रा के लिए वे पिछले 24 घंटे से भूखे-प्यासे प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे हैं। इस अव्यवस्था से यात्रियों में असंतोष है और वे रेलवे प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।

Varanasi: कुंभ मेले के रिवर्स फ्लो का असर, वाराणसी स्टेशन पर दबाव बढ़ा
कुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं की घर वापसी के कारण वाराणसी के रेलवे स्टेशन और सड़कों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिरों, गलियों और बाजारों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस बढ़ते यातायात के कारण कैंट रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बन गया है।
बुधवार को जिलाधिकारी और एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिन्नप्पा ने कैंट और बनारस स्टेशन का निरीक्षण किया और भीड़ प्रबंधन के निर्देश दिए थे। उन्होंने स्टेशन पर अधिक भीड़ होने की स्थिति में यात्रियों को आसपास के स्कूलों में ठहराने की योजना तैयार करने को कहा था।
प्रयागराज मार्ग की ट्रेनें फुल, सुरक्षा व्यवस्था चुनौती बनी
प्रयागराज जाने वाली अधिकांश ट्रेनें पहले से ही अपनी क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर चल रही हैं, जिससे यात्री असुविधा झेल रहे हैं। हालात और खराब इसलिए हो गए क्योंकि प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिससे कैंट रेलवे स्टेशन पर भीड़ बेकाबू हो गई है।
जीआरपी वाराणसी के अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर प्रभात सिंह ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना इस समय सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्लेटफॉर्मों पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और सुरक्षा को मजबूत किया गया है ताकि यात्रियों को किसी भी आपात स्थिति का सामना न करना पड़े।
गुरुवार को इन ट्रेनों को किया गया रद्द:
- 12560 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस
- 12582 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस
- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 05003 झूसी-गोरखपुर कुंभ विशेष गाड़ी
- 20176 आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस
- 20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
- 22415 वाराणसी जं.-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
- 22416 नई दिल्ली-वाराणसी जं. वंदे भारत एक्सप्रेस
यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और भीड़ प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।