जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहां लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अल्ताफ लल्ली एक मुठभेड़ में मारा गया है। इस ऑपरेशन (Lashkar Commander Killed) को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अल्ताफ लल्ली को ढेर कर दिया गया। लल्ली घाटी में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था।
सेना प्रमुख खुद पहुंचे कश्मीर
एनकाउंटर की गंभीरता और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज कश्मीर पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार, वे सुरक्षा स्थिति (Lashkar Commander Killed) की समीक्षा करेंगे और सैनिकों से मिलकर ऑपरेशन की रणनीति पर फीडबैक लेंगे। जनरल द्विवेदी के दौरे को घाटी में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों के लिए बड़ी रणनीतिक कड़ी माना जा रहा है।
Lashkar Commander Killed; कौन था अल्ताफ लल्ली?
अल्ताफ लल्ली उत्तर कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल (Lashkar Commander Killed) हेड माना जाता था और उस पर कई सुरक्षा बलों पर हमले, नागरिक हत्याएं और भर्ती नेटवर्क चलाने के आरोप थे। उसका मारा जाना आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता है।
इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि इनपुट्स हैं कि कुछ और आतंकी भागने में कामयाब (LASHKAR COMMANDR KILLED) हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान में ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है।