काशी भ्रमण पर आ रहे पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है, वहीँ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब पर्यटकों के लिए काशी पास बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस यूनिफाइड टूरिस्ट पास से पर्यटकों को अलग-अलग जगह पर बुकिंग और टिकट बनवाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
मुद्रा एक्सचेंज के बजाय सीधा पेमेंट
काशी आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत यूनिफाइड टूरिस्ट पास की सुविधा शुरु की जा रही है। इसे काशी पास नाम दिया गया है। फिलहाल इसका ट्रायल रन किया जा रहा है। इसके जरिए पर्यटक एकमुश्त पेमेंट कर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही सारनाथ व बनारस के अन्य दर्शनीय स्थलों की सैर कर सकते हैं। काशी पास का पेमेंट गेटवे एप्पल व एंड्रायड मोबाइल दोनों पर उपलब्ध रहेगा। इस पर मुद्रा एक्सचेंज करने की बजाए कहीं से भी सीधे पेमेंट किया जा सकता है। चयनित स्थलों पर पहुंचते ही क्यूआर कोड स्कैन कर इंट्री होती जाएगी और सुविधाएं मिलती जाएंगी।
पर्यटक बिना भटके करेंगे काशी भ्रमण
पहले चरण में सैलानी श्री काशी विश्वनाथ धाम का सुगम दर्शन, आरती, सारनाथ म्यूजियम, खंडहर व लाइट एंड साउंड शो, जयलान, इलेक्ट्रिक बस, एयरपोर्ट, रेलवे लाउंज, पार्किंग, मान महल वर्चुअल एक्सपीरिएंसल म्यूजियम को जोड़ा गया है। सिस्टम में ग्राफिक्स व अन्य तस्वीरें संयोजित की जा रही हैं, वहीं लोकेशन की जीओ टैगिंग भी हो रही है। ताकि पर्यटक बिना कहीं भटके आसानी से उक्त पर्यटन स्थल तक पहुंच सकें। समार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ० डी वासुदेवन ने बताया कि काशी पास तैयार है। पीएम इसकी लांचिंग करेंगे। इससे सैलानियों को काफी सहूलियत होगी।