Tractor Overturned : वाराणसी के हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फ्रिज वन पर शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। देखते ही देखते ट्रैक्टर जलकर राख हो गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगड की टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार ट्रैक्टर चालक विजय जुहारी मध्य प्रदेश के रीवा के निवासी बताए जा रहा है। वहीं, दूसरा उसका साथी रमेश रामगढ़ शंकरपुर इलाहाबाद का निवासी बताया जा रहा है। दोनों ट्रैक्टर के साथ बोरिंग का सम्मान व मशीन लेकर वाराणसी की तरफ आ रहे थे।
Also Read : कला ऐसी कि मेंहदी से रच दी श्री रामचंद्र की अद्भुत छवि
ट्रैक्टर सिकंदरपुर स्थित इदीलपुर गांव के पास ओवर ब्रिज पर पहुंचा था। इसी दौरान ट्रैक्टर की स्टीयरिंग की कमी की वजह से वह अनियंत्रित होकर पलट [Tractor Overturned] गया। देखते ही देखते ट्रैक्टर में आग लग गया। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Tractor Overturned : हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रैक्टर जलकर राख हो गया था। पुलिस ने घायल दोनों चालकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की स्टीयरिंग अचानक खराब हो गया। इस वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने बताया कि दोनों ही चालकों की हालत गंभीर बनी हुई है।