- कहा- मेरी तुलना मेरे पापा मिथुन दा से मत करिये
- बनारस बहुत ही खूबसूरत शहर
राधेश्याम कमल
वाराणसी। नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन कुरैशी अभिनीत फिल्म बैड ब्वाय (Bad Boy) का ट्रेलर गुरुवार को तेलियाबाग स्थित आनंद मंदिर में रिलीज हुआ। कलाकारों को देखने के लिए सिनेमाघर में पहले से ही दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। अपने जमाने के सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और उनके साथ अमरीन कुरैशी एक घंटा विलंब से पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की थाप व पुष्प वर्षा से कलाकारों का स्वागत किया गया। कलाकार सीधे सिनेमाघर के मंच पर पहुंचे और अपने प्रशंसकों से मुखातिब हुए। नमाशी चक्रवर्ती ने फिल्म डिस्को डांसर के फेमस सांग ‘आई एम ए डिस्को डांसर…’ पर जम कर डांस किया। इस दौरान सिनेमाघर में आतिशबाजी भी की गई।

नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन कुरैशी मीडिया से मुखातिब हुए। यह पूछे जाने पर कि आपने आपके पापा मिथुन दा की झलक दिखायी पड़ती है। कहा कि देखिये मेरी तुलना मेरे पापा से मत करिये। मिथुन दा फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही हैं और हमेशा रहेंगे। बनारस के बारे में कहा कि एक दिन पूर्व हम दशाश्वमेधघाट पर गंगा आरती देखने गये थे। वाकई बनारस जैसा शहर विश्व में कहीं भी नहीं है। यह बहुत ही खूबसूरत शहर है। फिल्म बैड बॉय के साथ अपने सफर की शुरूआत करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। मैं एक बेपरवाह और बिंदास लड़के का किरदार निभा रहा हूँ, जिसका नाम रघु है।

नई अदाकारा अमरीन ने कहा, “एक नए कलाकार के रूप में, बैड बॉय के साथ शुरूआत करना और इंडस्ट्री के बड़े निर्देशकों में से एक, राजकुमार संतोषी के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस रोमांटिक कॉमेडी में जॉनी लीवर, राजपाल यादव, शाश्वत चटर्जी, दर्शन जरीवाला और राजेश शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बैड बॉय के संगीत को हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है। यह फिल्म 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
