कानपुर (Kanpur) के अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रविवार देर रात कालिंदी एक्सप्रेस के सामने रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखकर ट्रेन दुर्घटना की साजिश की गई। ट्रेन की तेज रफ्तार के कारण सिलेंडर से टकरा गई, लेकिन सौभाग्य से सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ। टक्कर के बाद सिलेंडर ट्रैक से किनारे जा गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
लोको पायलट ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना ने हड़कंप मचा दिया, और आईबी, एसटीएफ, और एटीएस जैसी एजेंसियां जांच में जुट गईं। जांच के दौरान ट्रैक के पास से कांच की बोतल में पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ, माचिस, और बारूद से भरा एक झोला बरामद हुआ। आरपीएफ ने इस घटना को आतंकी साजिश की संभावना से भी जोड़ा है।
शिवराजपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू हो गई है, और 6 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इलाके के जमातियों पर भी नजर रखी है और पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया है। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सिलेंडर को जानबूझकर ट्रेन के सामने रखकर दुर्घटना कराने की साजिश की गई थी, लेकिन सिलेंडर फटने से बच गया और हादसा टल गया।
Kanpur: ट्रेन की सुरक्षा को लेकर रेलवे अलर्ट
सावधानी बरतते हुए, कालिंदी एक्सप्रेस को बिल्हौर स्टेशन पर कुछ समय के लिए रोका गया। बरेली से आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एमएस खान भी जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे। रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने इसे एक गंभीर घटना बताया और सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
इसके पहले 17 अगस्त को कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, लेकिन उस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी।