नई दिल्ली। ओड़िसा के बालासोर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट (Odisha Train Accident) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। वहीं अब तक 900 से ज्यादा लोगो के घायल होने की सूचना है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभी तक 650 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार देर शाम हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेनों के बीच होने वाले टक्कर (Odisha Train Accident) को रोकने वाला कवच सिस्टम इस रूट पर मौजूद नहीं था। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि इस हादसे की बड़ी वजह सिग्नल का फेल होना भी हो सकता है।
हादसे के एक घंटे बाद शाम को बालासोर (Train Accident) में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर आई। इसके बाद दूसरी ट्रेन के डिरेल होने की जानकारी हुई। देर रात तक खबर कन्फर्म हुई कि दो ट्रेन और एक मालगाड़ी टकराई (Train Accident) है। शुरुआत में 30 लोगों के मरने की खबर मिली, लेकिन देर रात तक यह आंकड़ा 200 के पार चला गया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बहानगा बाजार स्टेशन की आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस यहां डिरेल होकर मालगाड़ी से टकरा गई। एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। कुछ देर बाद तीसरे ट्रैक पर आ रही हावड़ा-बेंगलुरु दुरंतो ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मार दी।
Train Accident: PM मोदी घटनास्थल पर पहुंचे, घायलों से भी मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम करीब 4 बजे घटनास्थल पहुंचे। वे अस्पताल में घायलों से मिलेंगे। इससे पहले PM ने रेल हादसे की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई थी। इधर, हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
- इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
- हावड़ा: 033-26382217
- खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
- बालासोर: 8249591559, 7978418322
- कोलकाता शालीमार: 9903370746