शुक्रवार को ओडिशा में भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना (Train Accidents) में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल है, जिसमें अब तक करीब 288 लोगों के मौत की सूचना सामने आई है और इसी के साथ ही रेसक्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इसके अलावा करीब 900 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। यह इस तरह की सबसे घातक दुर्घटनाओं (Train Accidents) में से एक है। आइए ऐसे ही अन्य सबसे घातक ट्रेन हादसों (Train Accident) पर डालते हैं नजर…

Train Accidents : वो दिल-देहला देने वाले 8 सबसे भयानक ट्रेन हादसे
6 जून, 1981: इस दिन भारत ने बिहार में हुई अपनी सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना (Train Accidents) दर्ज की। पुल पार करते समय ट्रेन बागमती नदी में गिर गई, जिसमें करीब-करीब 750 लोगों या उससे अधिक लोगों की मौत हुई थी।

20 अगस्त 1995: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई। आधिकारिक रूप से इस दुर्घटना (Train Accidents) में मरने वालों की संख्या लगभग 305 थी।

2 अगस्त, 1999: दो अगस्त को गैसल ट्रेन दुर्घटना (Train Accidents) हुई थी। यह हादसा ब्रह्मपुत्र मेल उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के गैसल स्टेशन पर स्थिर अवध असम एक्सप्रेस से टकराने से हुई थी। जिसमें करीब-करीब 285 से अधिक लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हो गए। पीड़ितों में से कई सेना, बीएसएफ या सीआरपीएफ के कार्मिक थे।

26 नवंबर, 1998: यह भयानक हादसा जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस पंजाब के खन्ना में फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल के पटरी से उतर जाने और तीन डिब्बों से टकराने के कारण घटित हुई थी, जिसमें 212 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी।

20 नवंबर, 2016: यूपी के कानपुर से लगभग 60 किमी की दूरी पर स्थित पुखरायां में एक ट्रेन हादसा (Train Accidents) 20 नवंबर को तब घटित हुई जब इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस भयानक हादसे में लगभग 152 लोगों ने अपनी जिन्दगी गवा दी और करीब 260 घायल हुए थें।
28 मई, 2010: ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस जो कि मुंबई जाने वाली ट्रेन है, उसके पश्चिम बंगाल में झारग्राम के पास पटरी से उतर गई और जाकर एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके कारण यह भयानक ट्रेन हादसा (Train Accidents) हआ था। इस हादसे में लगभर 148 यात्रियों ने अपनी जान गवा दी।

May You Read : चेन्नई में मृत दो युवकों का शव पहुंचा उनके घर, छाया मातम
9 सितंबर, 2002: बिहार के रफीगंज में धावे नदी के ऊपर स्थित एक पुल से हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के उसकी पटरी से उतर जाने के कारण यह घटना घटी। इस दुर्घटना (Train Accident) में 140 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई।

23 दिसंबर, 1964: यह घटना भी चौंका देने वाली घटना है जब पंबन-धनुस्कोडि पैसेंजर ट्रेन जाकर रामेश्वरम चक्रवात में बह गई। इस दिलदहला देने वाली घटना (Train Accident) में 126 से अधिक यात्रियों ने अपनी जिन्दगी को अलविदा कह दिया था।
