Trauma Centre Corruption: वाराणसी के लंका स्थित ट्रामा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस अब आंदोलनकारी रूप लेने को तत्पर है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से फ़ोन पर वार्ता कर इस पूरे मामले से अवगत कराया। साथ ही भ्रष्टाचार में संलिप्त ट्रामा सेंटर इंचार्ज सौरभ सिंह के निलंबन की मांग की।
इसकी जानकारी वाराणसी कांग्रेस इकाई के ओर दी गई। जिसमें बताया गया कि बीएचयू ट्रामा सेंटर के इंचार्ज सौरभ सिंह द्वारा उनके इशारे पर मिलीभगत करके करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार (Trauma Centre Corruption) किया गया है, जो पूर्ण रूप से निंदनीय है। जिसके खिलाफ आमजनों के हित मे लगातार कांग्रेस पार्टी आंदोलनरत है। कांग्रेस ने इस संबंध में उचित कार्यवाही व जांच की मांग की है।
Trauma Centre Corruption: ट्रामा इंचार्ज सौरभ सिंह के निलंबन की मांग
जानकारी के मुताबिक, काशी महानगर इकाई की शुक्रवार शाम केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के लिए समय मिला था। परंतु केंद्रीय मंत्री के वाराणसी में व्यस्ततम कार्यक्रमों व विमान देरी के कारण केंद्रीय मंत्री के पीए अनिल शाहू के माध्यम से केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी से फोन पर महानगर अध्यक्ष कांग्रेस राघवेंद्र चौबे की वार्ता हुई। जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री को भ्रष्टाचार (Trauma Centre Corruption) के मामले से अवगत कराया। साथ ही इस पूरे मामले की जांच व ट्रामा सेंटर इंचार्ज सौरभ सिंह के निलंबन की मांग की गई। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उचित कार्यवाही हेतु आस्वस्त किया गया व आरोप दस्तावेजों को अवलोकन हेतु मंगाया।
फोन पर वार्ता के पश्चात महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि हमने बीएचयू ट्रामा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार (Trauma Centre Corruption) के खिलाफ अवगत कराने हेतु माननीय केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से समय मांगा था। लेकिन उनके वाराणसी में व्यस्त कार्यक्रम व विमान देरी के वजह से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर वार्ता कर उन्हें इस पूरे मामले से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया। साथ ही भ्रष्टाचार (Corruption) के दस्तावेजों को अवलोकन हेतु मंगाया। यदि इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही नही होती, तो कांग्रेस पार्टी बड़े जनांदोलन के लिए बाध्य होगी।