Varanasi: लखनऊ विधानसभा घेराव के दौरान उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात कुमार पांडेय की संदिग्ध मौत के बाद कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी है। कांग्रेस जनों ने गुरुवार को लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। मृतक प्रभात को भारत माता के अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह पटेल और महानगर अध्यक्ष श्री राघवेंद्र चौबे ने की।
कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि, “योगी सरकार की पुलिसिया बर्बरता के कारण हमारे युवा साथी प्रभात पांडेय जी का निधन हुआ है, जो बेहद दुखद और निंदनीय है। इस घटना से कांग्रेस परिवार आहत और आक्रोशित है। हम इस घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।”

Varanasi: आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग
कांग्रेस नेताओं ने मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और एक परिवार सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह घटना मोदी-योगी सरकार की दमनकारी मानसिकता और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की शर्मनाक कोशिश को उजागर करती है।
कांग्रेस पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी और चाहे सरकार उन्हें जेल भेजने की कोशिश करे, कांग्रेस डरने वाली नहीं है। पार्टी ने यह संकल्प लिया कि वह सदन से लेकर सड़क तक जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज़ उठाती रहेगी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, और कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।