Varanasi: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाया गया अमृत जल अब वाराणसी के श्रद्धालुओं को वितरित किया जा रहा है। रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर जल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन के मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमृत जल प्राप्त करने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे।
12 हजार लीटर जल वाराणसी पहुंचा, जल्द आएंगी और गाड़ियां
अमृत जल लेने के इच्छुक श्रद्धालुओं को पात्र (बर्तन) साथ लाने की अनिवार्यता है। फिलहाल, प्रयागराज से 12 हजार लीटर जल लेकर फायर ब्रिगेड की पहली गाड़ी वाराणसी पहुंची है। चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि तीन और फायर ब्रिगेड वाहन जल्द ही 36 हजार लीटर अतिरिक्त जल लेकर वाराणसी पहुंचेंगे। इन सभी गाड़ियों द्वारा लाए गए जल का वितरण भी पुलिस लाइन से ही किया जाएगा।

महाकुंभ में उमड़ी भीड़, कई श्रद्धालु रह गए वंचित
प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ के दौरान 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, लेकिन भारी भीड़ और अन्य कारणों से कई लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हो सके। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने त्रिवेणी संगम का पवित्र जल उनके जिले तक पहुंचाने की योजना बनाई।

फायर ब्रिगेड के जरिए जल वितरण की अनूठी पहल
महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की फायर ब्रिगेड गाड़ियां प्रयागराज में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थीं। महाकुंभ समाप्त होने के बाद सरकार ने इन गाड़ियों में संगम का पवित्र जल भरकर संबंधित जिलों में भेजने का निर्णय लिया। इस पहल का उद्देश्य था कि जो श्रद्धालु संगम में स्नान नहीं कर सके, वे अपने जिले में ही अमृत जल प्राप्त कर सकें।
Highlights
आने वाले दिनों में और जल पहुंचेगा
पहले चरण में 12 हजार लीटर जल का वितरण पुलिस लाइन से किया गया। जल्द ही 36 हजार लीटर जल और वाराणसी पहुंचेगा, जिससे अधिक श्रद्धालु इस पवित्र जल को प्रसाद के रूप में प्राप्त कर सकें। यह सरकारी पहल धार्मिक आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अनमोल अवसर साबित हो रही है।