वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के मोकरमा गजापुर निवासी दशरथ पटेल (30) पुत्र जयराम ने मंगलवार को अलसुबह अपने कमरे में लगे पंखे पर साड़ी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक सोमवार की देर रात शराब के नशे में अपनी पत्नी अनिता से विवाद कर लिया था और पति पत्नी अलग-अलग कमरे में सोने चले गए। मंगलवार को सुबह पांच बजे परिजन जब दशरथ को जगाने गए तो दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से देखा कि कमरे में लगे पंखे से साड़ी के सहारे शव लटक रहा था। दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर घुसे और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया। मृतक दो बच्चों का पिता बताया जाता है।