धीरे-धीरे मौसम बदल रहा है। ऑयली स्किन की देखभाल करना काफी मुश्किल होता है। जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है, उनकी अक्सर यह शिकायत होती है कि फेस को क्लीन करने के बाद भी स्किन चिपचिपी नजर आती है। ऐसी स्थिति में ऑइली स्किन को नियंत्रण में रखने का और इनसे जुड़ी सभी समस्याओं से बचने का एक ही तरीका है। वह है एलोवेरा जेल को यूज करने का। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कि ऑयली स्किन और एक्ने को होने से बचाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह एक अच्छा एस्ट्रिजेंट में से एक है जो आपकी स्किन को साफ करता है और पोर्स को टाइट भी करता है।एलोवेरा त्वचा की डीप क्लीनिंग करता है और रोम छिद्रों को टाइट करने में भी मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा को मुलायम और चमकदार भी बनाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऑयली स्किन पर एलोवेरा को इस्तेमाल करने के 3 तरीके बता रहे हैं –
एलोवेरा जेल के साथ ग्लिसरीन-अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल के साथ ग्लिसरीन का मास्क बनाकर अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज भी करेगा।
एलोवेरा के साथ ऑरेंज जूस-आप अपनी स्किन पर एलोवेरा के साथ ऑरेंज जूस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह ना सिर्फ आपकी स्किन से ऑयल को दूर करेगा बल्कि आपकी स्किन पर चमक भी बढ़ेगा।
एलोवेरा के साथ नीम –अगर आप अपने चेहरे पर होने वाले पिंपल से और दाग धब्बों से काफी परेशान हैं तो ऐसे में आप नीम के पत्ते एलोवेरा जेल के साथ अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
Anupama Dubey