Makeup tips During Monsoon: बारिश का मौसम शुरू होते ही अपने साथ लाता है चिपचिपाहट भरी उमस।बारिश के मौसम में घूमना और सेल्फी लेना तो सभी चाहते हैं, लेकिन इस मौसम में मेकअप करना उतना ही बड़ा टास्क होता है।इससे भी अहम है मेकअप का लंबे समय तक टिके रहना।अच्छे से अच्छे ब्रांड का मेकअप भी मानसून में खराब हो जाता है।हालांकि, बारिश में सटल मेकअप ही अच्छा लगता है इसलिए पेस्टल शेड्स का चुनाव बेहतर होगा।मेकअप करने से पहले आपको ध्यान में रखना होगा कि आपके सभी प्रोडक्ट वॉटरफ्रूफ हों।इस मौसम में हेवी मॉश्चराइजर क्रीम या आयली मेकअप करने से बचें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्री-मेकप टिप्स के बारे में बताऐंगे –
मेकअप लगाने से पहले बर्फ लगाएं
मानसून के दौरान त्वचा में चिपचिपाहट होती है जिसके कारण मेकअप त्वचा पर टिकता नहीं है। मेकअप को टिकाऊ बनाने के लिए पहले अपनी त्वचा को तैयार करना होगा। मेकअप लगाने से पहले आप बर्फ के टुकड़ों से चेहरे पर 15मिनट के लिए मालिश करें। ऐसा करने से त्वचा ठंडी रहेगी और मेकअप लगाने पर वो लंबे समय तक टिका रहेगा। आप चेहरे के साथ गर्दन पर भी बर्फ लगाएं।
प्राइमर का इस्तेमाल करें
मानसून के दौरान मेकअप को टिकाऊ बनाने के लिए आप प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर लगाने से चेहरे पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। चेहरे पर फाउंडेशन या अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाई करने से पहले थोड़े से प्राइमर को टी-जोन में लगाएं। ज्यादातर लोगों को इसी हिस्से में ज्यादा पसीना आता है।
मानसून में आप लिक्विड फाउंडेशन लगाने के बजाय पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
मानसून में कैसी लिपस्टिक लगाएं
मानसून के दौरान आप ऐसी लिपस्टिक लगाएं जो लंबे समय तक टिकी रहे। आप लिक्विड मैट लिपस्टिक लगा सकते हैं। ये लिपस्टिक होठों को सुंदर तो बनाती ही है साथ ही लंबे समय तक होठों पर टिकी रहती है।
मानसून में काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें
उमस के कारण चेहरे पर ज्यादा पसीना आता है और काजल या लाइनर बह जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें।
Anupama Dubey