घर में काम करते समय अक्सर जल्दबाजी में लोग जल जाते हैं। कभी किचन में गर्म दूध या कॉफी त्वचा पर गिर जाती है, तो कभी गर्म प्रेस त्वचा से छू जाती है। त्वचा पर कोई गर्म पदार्थ गिरने से व्यक्ति को असहनीय दर्द और जलन का अनुभव होता है। कई बार जल जाने पर त्वचा पर फफोले हो जाते हैं, जिससे तकलीफ कई गुना बढ़ जाती है। स्किन जलने पर व्यक्ति को समझ नहीं आता है कि राहत पाने के लिए क्या करे? ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से जली हुई त्वचा का उपचार कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आप घर पर 3 इंच से कम व्यास वाले जले हिस्से का इलाज कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनके प्रयोग से आपको जलन से राहत मिलेगी और त्वचा पर फफोले भी नहीं होंगे।
जलने पर तुरंत राहत पाने के लिए घरेलू उपाय –
ठंडा पानी
जब भी किसी कारण से त्वचा जल जाए, तो तुरंत उस पर ठंडा पानी डालें, ताकि फफोले ना पड़ सकें ।इसके बाद भी आप जले हुए स्थान पर ठंडे पानी में कपड़ा भिगोकर लपेट दें, ताकि यह खतरा और भी कम हो जाए।
एलोवेराजेल
जलने पर एलोवेरा काफी फायदा पहुंचाता है ।प्राथमिक उपचार के तौर पर इसके गूदे का प्रयोग जले हुए स्थान पर किया जा सकता है ।इसके बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे ।पानी या दूध से घाव को धोने के बाद एलोवेरा को जले हुए स्थान पर लगाएं।
आलू का छिलका
जले हुए स्थान पर आलू या आलू का छिलका लगाकर रखने से भी जलन से राहत मिलेगी और ठंडक मिलेगी ।इसके लिए आलू को दो भागों में काटकर उसे जख्म पर रखें ।जलने के तुरंत बाद यह करना काफी फायदेमंद होगा।
हल्दी और तुलसी के पत्ते
जले हुए स्थान पर तुरंत हल्दी का पानी लगाने से दर्द कम होता है और आराम मिलता है ।इसलिए इसे प्राथमिक उपाचार के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है ।जले हुए हिस्से पर तुलसी के पत्तों का रस लगाना भी बेहद असरकारक होता है ।इससे जले वाले भाग पर दाग बनने की संभावना कम होती है।
टीबैग
जले हुए स्थान पर टीबैग रखने से भी आपको काफी राहत मिलेगी ।इसके लिए टीबैग को फ्रिज या ठंडे पानी में कुछ देर रखने के बाद घाव पर लगाएं ।इसमें टैनिक अम्ल होता है, जो घाव की गर्मी को कम कर उसे ठीक करने में मदद करता है।
Anupama Dubey

