- जीआरपी के जांच के दौरान आरपीएफ की मदद से पकड़ायें फैंशाडील कफ सीरप की कीमत 84 हजार रुपये
वाराणसी। जीआरपी कैंट की टीम ने स्टेशन से चार सौ कफ सीरप (फैंशाडील) की शीशी के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया, बरामद कफ सीरफ की अनुमानित कीमत लगभग 80 हजार रुपये बतायी जा रही है। इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दी गयी मौक पर पहुंची ड्रग विभाग की टीम भी जांच में जुट गयी है।
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि स्टेशन पर चल रहे जांच के दौरान आरपीएफ के मिले एसआई राकेश सिंह से होने वाली वार्ता के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर वाराणसी नेम बोर्ड के पास खड़े दो युवको से पूछताछ कर उनके पास से मिली बोरी से चार सौ शीशी कफ सीरप (फैंशाडील) बरामद किया गया। दोनों की पहचान बापन (23) मण्डल पुत्र बीरबल मण्डल व विश्वजीत मण्डल (24)पुत्र गया नाथ मण्डल के रुप में की गयी है दोनों मालदा प. पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में पकड़े गये कफ सीरप की सूचना स्वास्थ्य विभाग के ड्रग विभाग को दी गयी मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर संजय दत्त ने अग्रीम कार्यवाही की, बताया कि पकड़े गये सीरप की कीमत लगभग 80 हजार रुपये है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद सीरप के आधार पर अभियुक्तगणों के बिरूद्ध मु0अ0स0-73/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गणो के बिरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। टीम में गजबये आलम, रुदल कुमार, राकेश सिंह आरपीएफ, प्रमोद कुमार आरपीएफ शामिल रहें।