- पुलिस के साथ बाराबंकी और वाराणसी नार्कोटिक्स ने की टीम ने की कार्रवाई
वाराणसी। नार्कोटिक्स और लंका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2.60 करोड़ का मादक पदार्थ मार्फिन (2.670 किलोग्राम) के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया। मार्फिन झारंखड से पूर्वांचल समेत अन्य प्रदेशों में खपाया जाता था। इस बात की जानकारी नार्कोटिक्स मिली थी। अभियुक्तों की पहचान सुरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी ग्राम कटरा मोहना बाराबंकी और दीपक कुमार यादव निवासी सेगापुर थाना रामगढ़ कैमूर बिहार के तौर पर हुई।
लंका थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में पकड़े गए मार्फिन को लेकर वाराणसी काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाराबंकी के अभियुक्त सुरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति लंका क्षेत्र से किसी से मादक पदार्थ लेने के लिए पहुंच रहा है। मुखबिर की जानकारी के आधार पर घेराबंदी करते हुए दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान अवैध मादक पदार्थ बरामद हुए जिसकी पहचाना मार्फिन के रूप में हुई।
अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि यह अवैध मादक पदार्थ इनके पास झारखंड का एक व्यक्ति द्वारा पहुंचाया जाता है और यह दोनो मिलकर उसे बेचते है। अवैध मादक पदार्थ को बेचने के लिए ही दोनो अभियुक्त शुक्रवार की शाम हेरिटेज अस्पताल के पास मिलने पहुंचे थे।जैसे ही वाराणसी के लंका क्षेत्र का रहने वाला अभियुक्त दीपक बाराबंकी के सुरेंद्र को थैला सौप रहा था, तभी यह दोनो अभियुक्त पुलिस के द्वारा पर हिरासत में ले लिए गए।
डीसीपी ने बताया कि अनुमान के अनुसार, बरामद हुए मार्फिन की कीमत करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपए है। पकड़े गए अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है। अभियुक्तों को पकड़ने में नारकोटिक्स विभाग के साथ साथ लंका थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय और चौकी इंचार्ज रमना कुंवर अंशुमान सिंह की प्रमुख भूमिका रही।