- आए दिन चोरी की घटनाओं से व्यापारी आतंकित
राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर थाना अन्तर्गत कमौली गांव के पास चोरों ने गुरुवार मध्य रात्रि में दो ज्वेलरी की दुकानों पर हाथ साफ़ किया। नेवादा बाजार में कृष्णानंद ज्वेलर्स व शिवम् ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने सटर चांडकर चोरी किया है। शिवम् ज्वेलर्स की दुकान में रखी तिजोरी को बाहर खेत में ले जाकर तोड़ा गया है। शिवम् ज्वेलर्स के मालिक दीपक सेठ ने बताया कि तिजोरी में पांच किलो चांदी के जेवरात, पचास ग्राम सोना के जेवरात व बीस हजार नगद रखे हुए थे। शिवम् ज्वेलर्स के मालिक पंचक्रोशी के रहने वाले हैं। सुबह सूचना मिलने पर आकर देखा तो सभी लोग सन्न रह गए।

दूसरी दुकान कृष्णानंद ज्वेलर्स के नाम से है। शॉप के मालिक बच्चा सेठ को भी फोन पर सूचना मिली। ये औसानगंज जैतपुरा के निवासी हैं। स्वर्णकार समाज के सभी नेता मौके पर पहुंचे हैं और अनशन पर बैठे हुए हैं। इन लोगों का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नरेट मौके पर नहीं पहुंचेगा। तब तक हम लोगों का अनशन जारी रहेगा। इस दौरान घटनास्थल पर एसीपी सारनाथ अमित श्रीवास्तव, एडीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य, चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, फोरेंसिक टीम व डांग स्क्वायड मौजूद रहे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।