वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र {Land Dispute} के भगतुआ गांव में गुरुवार को पारिवारिक जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गए। बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों तरफ से आपस में लाठी डंडे के साथ-साथ जमकर मारपीट हुई। मामला इतने तक ही नहीं रुका विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष की ओर से एक-दुसरे के ऊपर पथराव {Land Dispute} शुरू हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा 112 नम्बर डायल करके इस मामले की सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
Land Dispute : कई दिनों से चला आ रहा विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, भगतुआ निवासी जयप्रकाश उपाध्याय व इंदू प्रकाश उपाध्याय दो परिवार के हैं। इन दोनों परिवारों के घर के समीप एक तालाब है जिसको लेकर विवाद {Land Dispute} कई दिनों से चल रहा है। इस मामले में पंचायत व समाधान दिवस पर भी लेखपाल व पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया था। गुरुवार की सुबह भी इसी जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें भी आईं हैं।
वहीं प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज {Land Dispute} कर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है।