अरविंद मिश्रा
वाराणसी। बाबतपुर स्थानीय हवाई अड्डे के अति संवेदनशील परिक्षेत्र रनवे के ठीक सामने एन एच 56 पर दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतना भयानक था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मालूम हो कि झारखंड के महुआडांड़ लातेहार से 13 जायरीनों को लेकर एक गाड़ी अजमेर शरीफ जा रही थी। बुधवार तड़के सुबह में जायरीनों से भरा वाहन बाबतपुर चौराहे से थोड़ी दूर वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर बढ़ा, तभी रनवे के ठीक सामने किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया। हादसा इतना तेज हुआ कि जायरीनों से भरे वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीँ मौके पर ही एक जायरीन की मृत्यु हो गयी, जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर बाबतपुर चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जांच में डॉक्टरों ने बताया कि एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। वहीँ प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से चार घायलों को शहर स्थित दीनदयाल हॉस्पिटल भेज दिया गया। चौकी प्रभारी बाबतपुर अजय कुमार यादव ने बताया कि वाहन में सवार सभी जायरीन अजमेर शरीफ़ जा रहे थे। करीब 5 बजे भोर में किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए जिसमे मुबारक हुसैन 60 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तबारक हुसैन 62 वर्ष, मजहर इकबाल उम्र 65 वर्ष, रिजवान अली 50 वर्ष, नशिमा बनो 55 और शमशु निशा उम्र 65 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल भेज दिया गया है।