Mumbai में ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जब एक व्यक्ति (31ने खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बता कर दो महिलाओं के साथ ठगी कर दी हैं। युवक ने महिलाओं के लगभग 11 लाख के गहनों ठप लिए। हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल आरोपी फरार है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुए हैं और युवक की तलाश जारी हैं।
खुद को बताया पैगम्बर का वंशज
दरअसल, जब स्थानीय निवासी अंसार अहमद अब्दुल गनी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई तो (Mumbai) पुलिस ने तुरंत इसकी छान-बीन करना शुरू की, जांच में पता चला कि आरोपी की पहचान मोहसिन अली अब्दुल सत्तार कादरी के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि 2022 में अंसार और उनके भाई इसरार फारूकी की मुलाकात दक्षिण मुंबई की एक दरगाह में आरोपी कादरी से हुई थी। बातचीत के दौरान कादरी ने खुद को पैगंबर मोहम्मद का वंशज बताया और दावा किया कि उसके पास पैगंबर के बाल सुरक्षित हैं।
कांच के डिब्बो एक बल को लेकर आया युवक
इस दौरान कुछ समय बाद दोनों भाइयों ने उसे माहिम स्थित अपने घर (Mumbai) बुलाया। कादरी वहां कांच के एक डिब्बे में एक बाल लेकर आया और उसे पैगंबर का बताते हुए घर में कुछ धार्मिक रस्में कीं और डिब्बे को अलमारी में रखकर दिया कहा उसके कहने तक डिब्बे को न छुवा जाए और न ही खोला जाए।
महिलाओं को जाल में फसाया
इसके बाद कादिर फिर उनके घर पहुंचा, तब घर (Mumbai) में सिर्फ भाइयों की पत्नियाँ मौजूद थी। उसने उनको पत्नियों को बुलाया और कहा कि वे अपने सभी गहने उस डिब्बे के पास रखें। उसने भरोसा दिलाया कि ये गहने कुछ ही दिनों में दोगुने हो जाएंगे और उनके पतियों की माल दौलत में तरक्की होगी। जिसके बाद दोनों महिलाओं ने अपने सारे गहने वहीं रख दिए।
तभी कादरी ने बहाना बनाया कि उसे कुछ खास रस्में करनी हैं और महिलाओं को कमरे के बाहर भेज दिया। जैसे ही वे घर से बाहर निकलीं, वह अलमारी से लगभग 11 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गया। धोखाधड़ी का पता तब चला जब महिलाओं ने कुछ दिनों बाद अपने पतियों को यह बात बताई। परिवार ने तुरंत (Mumbai) पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की जांच जारी है।

