मिर्जापुर। चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटरों की तलाश मिर्जापुर और उससे सटे जिले भदोही में भी हो रही है। पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। जिलों के बॉर्डर पर चौकसी के साथ ही सभी होटल, ढाबों और रेलवे स्टेशन की जांच की जा रही है।
उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में एसटीएसफ प्रयागराज, लखनऊ की स्पेशल यूनिट समेत क्राइम ब्रांच की कई टीमें लगी हुई हैं। ये टीमें प्रयागराज के आसपास के जिले में शूटरों की तलाश कर रही हैं।
बदमाशों के लिए मिर्जापुर महफूज़
मिर्जापुर जिला बदमाशों और शूटरों के छिपने के लिहाज से महफूज रहा है। पहले भी यहां कई बदमाश और शूटरों ने शरण ली थी। हाल ही में बिहार के एक नामी बदमाश की तलाश में लखनऊ एसटीएफ आई थी। वह विंध्याचल के पहाड़ियों पर स्थित एक आश्रम में कुछ दिन था।
दो दिन से बॉर्डर पर चल रह जांच
ऐसे में उमेश पाल की हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी टीमों ने भी मिर्जापुर में भी दबिश देकर छानबीन की। इसके अलावा मिर्जापुर पुलिस टीम भी शूटरों की तलाश में जुटी है। पुलिस जिले में दो दिन से होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन व बॉर्डर पर वाहनों की तलाशी अभियान चला रही है। एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि बदमाशों की तलाश में जांच अभियान चलाया गया। दो दिन से बॉर्डर पर जांच की जा रही है।