रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। बड़ागांव थाना अंतर्गत हरहुआ सातोमहुआ क्रॉसिंग के पास शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें ट्रैक्टर ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मारी। अनियंत्रित दोनों वाहनों की चपेट में क़रीब आधा दर्जन बाइकें आयीं। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की बात सामने नही आयी। मौक़े पर पहुँची घटना के बाबत स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।


जानकारी के अनुसार, उक्त मार्ग पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पहले बोलेरो वाहन में टक्कर मारी। इस हादसे में बोलेरो का गेट टूटकर अलग हो गया। इसके बाद अनियंत्रित दोनों वाहनों ने सड़क किनारे खड़ी क़रीब आधा दर्जन वाहन को अपने चपेट में लिया। मौक़े पर पहुँची पुलिस पूछताछ में जुटी है।