वाराणसी। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंच चुके हैं। वे बीएचयू के एम्फीथिएटर में आयोजित काशी-तमिल संगमम में शामिल हो रहे हैं। यहां वे संगमम का समापन करेंगे। गृहमंत्री इसके बाद निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से भी संवाद कर सकते हैं।
गृहमंत्री अमित शाह हेलीकाप्टर से बीएचयू पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। कार्यक्रम की अगुवाई सीएम योगी कर रहे हैं।