एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्षों द्वारा SIR को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया है। सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि हर राज्य के भीतर जो मतदाता और जो फेक वोटर्स है, उनके नाम हटाना जरुरी है।
SIR को लेकर विपक्ष के आरोपों का किया खंडन
चुनाव आयोग मददता सूचि के पुनरीक्षण (SIR) के माध्यम से सिर्फ ऐसे ही वोटर्स के नाम हटाने का प्रयास कर रहा है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जिनके नाम डुप्लीकेट हैं या फिर जो फेक वोटर हैं। साथ की विपक्ष द्वारा इस मामले को लेकर लगातार लगाये जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वही कार्य कर रहा है जो संवैधानिक संसथान के रूप में उसे करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि जहाँ तक SIR का सवाल है, ये एक जरुरी औपचारिकता है कि हर राज्य के अंन्दर जो मददता है, उसका रिविशन हो, चुनाव आयोग ऐसा कुछ नहीं कर रहा जो उसे नहीं करना चाहिए। यह चुनाव आयोग की जिम्म्मेदारी है, जिस मतदाताओं का नाम का डुप्लीकेट है उसे हटाना जरूरी है। चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ अपना काम कर रहा है।

