केंदीय मंत्री अनुराग ठाकुर {Anurag Thakur} ने वाराणसी में अबकी बार 400 पार और राहुल गांधी व उनके सहयोगियों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन को ठगबंधन बताया और कहा कि राहुल गांधी हताश और निराश हो चुके हैं, इसीलिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। यूपी में अब जनता दिखाएगी कि किसका सुपड़ा साफ़ होगा और यूपी में 80 में से 80 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर एक नया रिकोर्ड बनाएगी।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर {Anurag Thakur} अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गुरूवार को वाराणसी पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी और चंदौली में पदाधिकारियों संग बैठक करने के लिए वह यहाँ पहुंचे है। वाराणसी एयरपोर्ट पर जब उनका विमान उतरा तो कार्यकर्ताओं ने उनका पुरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। एयरपोर्ट से उनका काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ। जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की।
अबकी बार 400 पार का है लक्ष्य – अनुराग ठाकुर
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी संगठन पर बहुत बल देती है और जब हमारे पास संगठन से निकलकर देश के शीर्ष नेतृत्व के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो हम सबका कर्तव्य बनता है कि अभी बार 400 पार।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर {Anurag Thakur} ने आगे कहा कि मैं चंदौली से बैठक कर वापस वाराणसी आऊंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस क्षेत्र ने पहले भी सभी सीट जिताई हैं और इस बार तो यूपी में 80 में से 80 सीट हम ही जीतेंगे। एक नया रिकोर्ड कायम करेंगे और पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा है कि जब वो इस बार प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश और एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे।
Anurag Thakur – यूपी में कांग्रेस की अब कोई सुनने वाला नही
राहुल गांधी के बयाननाजी पर पर तंज करते हुए अनुराग ठाकुर {Anurag Thakur} ने कहा कि राहुल गांधी की ये हालत हो गई है कि उनके गाड़ी के आगे कोई नही, पीछे कोई नही तो ऐसा हताश निराश व्यक्ति क्या करेगा, इस तरह के ही बयान देगा। उत्तरप्रदेश जैसा बड़ा राज्य जहाँ गांधी परिवार को 4-4 पीढ़ियों को वोट मिलता था। आज वहां पर उनकी सुनवाई नहीं, कोई पूछने नही आता है। एक तरह से उनकी और नेहरु परिवार की यहाँ से विदाई हो चुकी है, तो हताश दिखेंगे ही।
वहीं सोनिया गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वो उत्तरप्रदेश से नही कही और से जाकर चुनाव लड़ रही है, क्या उनके सहयोगी दल भी उन्हें एक सीट नही दिला पाए। ये दिखावे का गठबंधन है कुल मिलाकर ठगबंधन है।
विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने {Anurag Thakur} कहा कि धार्मिक स्थलों का विरोध करना कांग्रेस की और उनके सहयोगियों की आदत पड़ गई है। कभी राम जी का अपमान करना, कभी सनातन धर्म को कुचलने की बात करना, कभी उत्तर-दक्षिण की बात करना, कभी भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की सोच रखना, आखिर ये कैसी सोच कांग्रेस की और उनके सहयोगियों की हो गई है?
ये सत्ता में आने के लिए देश के टुकड़े करना चाहते है – केंद्रीय मंत्री
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड्गे पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर {Anurag Thakur} ने कहा कि जब कांग्रेस का प्रत्याशी जीत हासिल करता है तो पकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं। इसपर भी क्यों चुप है? कांग्रेस इसपर भी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड्गे कुछ नही कहते है? आखिरकार ये क्या सोच के चल रहे हैं? क्या ये सत्ता में आने के लिए देश के टुकड़े करना चाहते है? देश को जाति धर्म के आधार पर बांटने का ये कैसी कांग्रेस और ये कैसा गठबंधन है?
कांग्रेस और कितना गिरेगी ….कांग्रेस की सीटें तो गिर रही लेकिन इतना स्तर भी गिरता जा रहा है? उन्होंने कहा कि उनके बयानों पर अब जनता भी तय कर लेगी की किसका सूपड़ा अब साफ़ होगा।